Maha Kumbh: प्रयागराज महाकुम्भ से श्रद्धालुओं को लेकर बस अपने गणतंव्य को जा रही थी जैसे ही बस गोरखपुर पहुंची। वैसे ही एक भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गई।
सड़क दुर्घटना कब हुई
यह भयानक सड़क दुर्घटना 31 जनवरी को रात करीब 12:22 मिनट के मध्यरात्रि को हुई जिसमे लोग जख़्मी रूप से घायल हो गए।
सड़क दुर्घटना कहाँ हुई

यह भयानक और दिल दहला देने वाली घटना उतरप्रदेश,गोरखपुर के गगहा फोरलेन पर हुई।
Read More:- प्रयागराज महाकुम्भ: पूरे 144 साल बाद लग रहा महाकुंभ जानिए पूरा सच
सड़क दुर्घटना के कारण
गोरखपुर में एक भयानक सड़क हादसे में दो रोडवेज बसों की पीछे से जोरदार टक्कर में, 27 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
मंगल बाजार के पास जॉब राप्ती नगर डिपो की बस यात्रियों को उत्तर रही थी, तकभी पीछे आरही गोरखपुर डिपो की बस ने उसे टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी की राप्तीनगर डिपो की बस हाईवे पुल से नीचे सर्विस रोड पर पलट गई। जिसके बाद वहा अफरा तफरी मच गई और तुरंत ही बचाव राहत कार्य शुरू कर दिया गया हादशा इतना भयानक था की लोगो को कुछ समझ में ही नाही आया।
हादसे के बाद दोनों बसों के 27 श्रद्धालू घायल हो गए। घायलों में से 17 की इस्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है तथा उनकी हालात नाजुक होने के कारण उनको जिलक अस्पताल रेफर कर दिया गया हादसे के बाद लोगो में अफरा तफरी मच गई तथा श्रद्धालुओं में चीख पुकार की आवाजे गुजने लगी।
बचाव कार्य
वहा के स्थानीय लोगो ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया
गगहा थाना प्रभारी, भारी पुलिस बाल के साथ मौके पर पहुचे और घायल व्यक्तियों को एम्बुलेंस के जरिये गगहा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गाय। प्रशासन की और से घटना स्थल पर राहत कार्य जारी है और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है।

मेरा नाम अनमोल चौधरी है। मैं बिहार से हूँ और नयी जॉब्स ताज़ा खबरे, ट्रेंडिंग न्यूज़ आदि के बारे में लिखना सबसे ज्यादा पसंद है। मैं करीब 5 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। जिसकी वजह से मुझे दूसरों से ज्यादा जानकारी है, जिसे मैं ब्लॉग के जरिए लोगों तक नयी नयी जॉब्स ताज़ा खबरे, ट्रेंडिंग न्यूज़ के तथा दुनिया भर की सभी खबरे a2znewshub.site पर ब्लॉग्गिंग के माध्यम से आप सभी तक पहुँचाता हूँ।